नई दिल्ली. शनिवार से शुरु हुए रियो ओलंपिक का मजा अब दिल्लीवासियों को बाजारों में भी मिल सकेगा. दिल्ली में कुल 11 जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गयी है जिसपर लोग रियो ओलंपिक का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
दिल्ली के तीन नगर निगमों ने आठ बाजारों में एलईडी स्क्रीन लगाई है और एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस के सेन्ट्रल पार्क सहित तीन जगहों पर मैच देखने की व्यवस्था की है.
एनडीएमसी के पीआरओ वाइएस मान ने बताया कि गफ्फार मार्केट, चांदनी चौक, जामा मस्जिद और दिल्ली विश्वविद्यालय में एलईडी स्क्रीन लगाए गए है. वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने न्यू फ्रे़ंड्स कॉलोनी, सेलेक्ट सिटी वॉक, हौजखास विलेज, द्वारका सेक्टर 23 और जनकपुरी डिस्ट्रीक सेंटर में एलईडी स्क्रीन लगवाए हैँ.
क्रिकेटर गौतम गंभीर ने नगर निगम के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे युवाओं में खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा.