नई दिल्ली. हिन्दुस्तान के लिए मुसीबतें खड़ी करने वाला पाकिस्तान अब खुद ब्रह्मपाश में फंस गया है. जिस अमेरिका के दम पर पाकिस्तान हेकड़ी दिखाता था.उसी अमेरिका ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है.
जो सपना पाकिस्तान सालों से देख रहा था.वो मिट्टी में मिल गया है, भारत में अमेरिका की मदद से एक ऐसा ऑपरेशन शुरू होने वाला है.जिसके बाद पाकिस्तान कभी सपने में भी भारत को ललकारने की जुर्रत नहीं करेगा.
आइए जानते है क्या है हिन्दुस्तान का ऑपरेशन-16 ? अमेरिका का ये खतरनाक लड़ाकू विमान जंग के मैदान में जाने कितनी बार भयानक विध्वंस मचा चुका है. इसके धुआंधार वार ने अफगानिस्तान और इराक से लेकर लीबिया तक दुश्मनों का कलेजा दहलाया है. अब यही वायुशक्ति हिन्दुस्तान के आक्रमण को नई धार और रफ्तार देनेवाली है. इंडिया न्यूज के शो हिन्दुस्तान के ‘ब्रह्मपाश’ में फंसेगा पाकिस्तान में देखिए कैसे भारत के दुश्मन का नामोनिशान