अब iphone 7 के वर्किंग प्रोटोटाइप का वीडियो हुआ वायरल
अब iphone 7 के वर्किंग प्रोटोटाइप का वीडियो हुआ वायरल
अगले महीने तक आई फोन 7 और आई फोन 7 प्लस के आने की उम्मीद है. ऐसे में इस फोन की लुक्स और फीचर्स से सम्बंधित सच्ची झूठी वीडियो के सामने आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
August 5, 2016 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अगले महीने तक आई फोन 7 और आई फोन 7 प्लस के आने की उम्मीद है. ऐसे में इस फोन की लुक्स और फीचर्स से सम्बंधित सच्ची झूठी वीडियो के सामने आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इतना ही नहीं एक तरफ जहां यह विडियो अपने फोन को ओरिजनल आई फोन 7 बता रही हैं वहीं हाथों-हाथ हिट भी हो रही हैं.
ताजा वीडियो टेक टास्टिक नाम के यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. जिसमे एक काम करता हुआ आई फोन दिखाया गया है. ऐसा दावा किया गया है कि यह फोन आई फोन 7 का ओरिजनल प्रोटोटाइप है. वीडियो में फोन का कैमरा चलते हुए दिखाया गया है.
हालांकि यह भी देखने में आया है कि इन वीडियो में दिखाए जा रहे आई फोन 7 एक दूसरे से कई मामलों में अलग है. कल ही इसी तरह की एक विडियो में आई फोन 7 के प्रोटोटाइप में रियर में ड्यूल कैमरा दिखाए गए थे. ऐसे में असली आई फोन 7 को देखने के लिए इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार करना ही होगा.