मुंबई-गोवा हाईवे पुल हादसा: 22 लापता लोगों में 2 के शव मिले

महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुंबई-गोवा हाईवे पर हुए पुल हादसे में 22 लापता लोगों में से 2 के शव मिल गए हैं, लेकिन 20 लोग अब भी लापता हैं. आज फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. NDRF की टीमें लोगों को खोजने में जुट गई हैं.

Advertisement
मुंबई-गोवा हाईवे पुल हादसा: 22 लापता लोगों में 2 के शव मिले

Admin

  • August 4, 2016 6:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रायगढ़. महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुंबई-गोवा हाईवे पर हुए पुल हादसे में 22 लापता लोगों में से 2 के शव मिल गए हैं, लेकिन 20 लोग अब भी लापता हैं. आज फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. NDRF की टीमें लोगों को खोजने में जुट गई हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि रायगढ़ जिले के महाड में सावित्री नदी पर बना यह पुल भारी बारिश से जर्जर हो गया था और कल टूट गया था, जिसमें दो बसों समेत कुछ और वाहन बह गए थे, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने वाहन सैलाब की चपेट में आए हैं.
 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
जिन दो बसों के बहने की बात कही जा रही है उनमें से एक राजापुर से बोरीवेली और दूसरी जयगढ़ से मुंबई जा रही थी.

Tags

Advertisement