नई दिल्ली. देश भर में दलितों पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों एक दरोगा के पीटने पर एक दलित की मौत हो गई थी. अब उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दलित वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी पर कुछ दबंग लोगों ने वृद्ध को लाठी डंडे से इतना पीटा कि उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा के अनुसार मृतक के पुत्र की तहरीर पर तीन लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का नामजद केस दर्ज कर लिया गया है. मुख्य अभियुक्त शिवराम मिश्र को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी शिवराम मिश्र और उनके कुछ साथी मंगलवार की देर शाम गांव के चौराहे पर बैठे थे. वहीं मोती नाम का गांव का ही एक दलित युवक भी वहां पहुंचा.
एसपी का कहना था कि शिवराम मिश्र दबंग क़िस्म का व्यक्ति था और नशे में था और मामूली सी बात पर मोती से कहा सुनी हो गई. बीच बचाव करने के लिए मोती के पिता वहां पहुंच गए लेकिन शिवराम मिश्र और उनके साथियों ने मोती के पिता पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इलाज के लिए उन्हें ज़िला अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात उनकी मौत हो गई.
बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के ही मैनपुरी ज़िले में भी एक दलित दंपति की एक व्यक्ति ने महज़ 15 रुपये के लिए कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी थी.