नई दिल्ली. इंडिया न्यूज शो हिंदुस्तान में जल प्रलय में देखिए कैसे शहर-शहर जल-सुनामी का कहर बरपा है. मध्यप्रदेश से लेकर महाराष्ट्र, यूपी से लेकर असम और बिहार से लेकर गुजरात तक पानी का प्रहार हो रहा है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ की सावित्री नदी में जो हादसा हुआ, उसने हर किसी के होश उड़ा दिए. नदी के ऊपर बने पुल का लगभग तीन चौथाई हिस्सा मंगलवार रात, तेज़ लहरों के साथ बह गया और उन लहरों के साथ बह गईं कई ज़िंदगियां.
पानी के प्रहार से मुंबई और गोवा को जोड़ने वाला पुल ढहा गया है. खबर पुलिस प्रशासन तक पहुंची. कुछ ही पल में सबके हाथ-पांव फूल गए. इस लहर के कहर में कितनी गाड़ियां समाईं. बता पाना मुश्किल है, लेकिन जिस वक्त सावित्री नदी में बाढ़ आई उस उस वक्त पुल पर से दो बस, एक-दो कारें और कुछ बाइक गुजर रही थीं. सभी गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं. हादसे के फौरन राहत-बचाव में NDRF की 4 टीमों को लगाया गया. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो