मुंबई. मुंबई-गोवा हाईवे पर सावित्री नदी पर बना पुल भारी बारिश की वजह से टूट गया. पुल टूटने से 2 बसों समेत करीब 15 वाहन बह गए. हादसे में अभी तक 22 लोगों के लापता होने की खबर है. मुंबई से करीब 175 किलोमीटर दूर स्थित महाड के पास यह पुल टूटने से लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.
एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं, लेकिन तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी आ रही है. हादसे में ज्यादा लोगों के लापता होने की भी खबर हो सकती है. यह हादसा रात को करीब दो बजे हुआ है.
भारी बारिश की वजह से सावित्री नदी पर बना यह पुल जर्जर हो चुका था. मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने ट्वीट कर कहा है कि भारी बारिश की वजह से सावित्री नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिस वजह से पुराना पुल टूट गया. उन्होंने कहा कि हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं इसके बारे में अभी कोई साफ जानकारी नहीं है, क्योंकि हादसा रात के समय हुआ था.
उन्होंने बताया कि इस इलाके में दो पुल हैं, एक नया है और दूसरा अंग्रेजों के शासनकाल में बनाया गया था. बारिश की वजह से पुराना पुल गिर गया.