महिला के पेड़ पर चढ़कर नमाज अदा करने का सच आया सामने
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में महिला के पेड़ पर चढ़ कर नमाज पढ़ने का सच सामने आया है. महिला के 25 फुट ऊपर पेड़ की ढाल पर नमाज पढ़ने का वीडिया वायरल हो गया था जिसके बाद से ही उसे आसपास के लोग खुदा की भेजी नेक परी बताने लगे थे.
August 2, 2016 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में महिला के पेड़ पर चढ़ कर नमाज पढ़ने का सच सामने आया है. महिला के 25 फुट ऊपर पेड़ की ढाल पर नमाज पढ़ने का वीडिया वायरल हो गया था जिसके बाद से ही उसे आसपास के लोग खुदा की भेजी नेक परी बताने लगे थे.
लोगों ने इसे एक रहस्यमयी महिला मान लिया था और उसके लिए कहानियां बनाई गई. लेकिन सच सामने आया है कि यह सब एक फर्जी कहानियां हैं. वीडियो में महिला को साफ नमाज अदा करते हुए देखा जा रहा है और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
मामले पर जौनपुर के केराकट थाने के सब इंस्पेकटर त्रिलोकी सिंह का कहना है कि वीडियो तीन महीने पुराना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का नाम कुमारी शबीना है और वह आजमगढ़ की रहने वाली है.
वह यहां शादी में शरीक होने आई थी और पेड़ पर चढ़कर नमाज अदा की. बताया जा रहा है कि यह मामला अंधविश्वास का है लेकिन लोगों ने इसे कोई रहस्य समझ कर उसे परी मान लिया.