अहमदाबाद. गुजरात के डांग जिले में भारी बारिश से मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं. लगातार 24 घंटों से हो रही भारी बारिश की वजह से अंबिका नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. नदी के 4 पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसकी वजह से 20 गांवों से संपर्क भी टूट चुका है.
अंबिका नदी के कुमारबंध, चिखल्दा कॉजवे और आहवा के कई कॉजवे पर पानी आ जाने से इलाकों से संपर्क भी टूट चुका है. बारिश की वजह से खतरे को देखते हुए गिराधोध झरने पर लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है.
बारिश की वजह से सापुतारा घाट मार्ग पर चट्टान खिसक गई है, जिससे मुख्य मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. खासकर महाराष्ट्र को जोड़ने वाले रास्ते पर यातायात बाधित होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.