नई दिल्ली. भारतीय एयरटेल और आइडिया सेल्युलर के बाद अब वोडाफोन ने अपने ग्राहकों का ख्याल करते हुए डाटा पैक में भारी कटौती की है. कम हुई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं.
इस कटौती के बाद वोडाफोन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अब 650 रुपये वाले 3जी/4जी डेटा पैक में अब 3 जीबी डाटा की जगह 5 जीबी डाटा मिलेगा, 449 रुपये वाले 3जी/4जी डेटा पैक में अब 2 जीबी की जगह 3 जीबी डाटा मिलेगा और 999 रुपये वाले 3जी/4जी पैक में 10 जीबी डेटा मिलेगा.
वहीं कंपनी के मुताबिक 39 रुपये में 5 दिन की वैधता वाले पैक में 160 एमबी की जगह 225 एमबी डाटा मिलेगा, जबिक 12 रुपये के 3जी/4जी पैक में 30 की जगह 50 एमबी डाटा मिलेगा, जिसकी वैलिडीटी 1 दिन की होगी.