Advertisement

हिंदुस्तान में बारिश का ब्रेक फेल

हिंदुस्तान से लेकर सात समंदर पार तक आसमान से तबाही की बारिश हो रही है. करोड़ों लोगों के लिए सैलाब आफत बन चुकी है. हिंदुस्तान में बाढ़ के कहर से लोग रोज़ाना दम तोड़ रहे हैं घर, खेत, खलिहान सब बर्बाद हो रहे हैं.

Advertisement
  • August 1, 2016 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हिंदुस्तान से लेकर सात समंदर पार तक आसमान से तबाही की बारिश हो रही है. करोड़ों लोगों के लिए सैलाब आफत बन चुकी है. हिंदुस्तान में बाढ़ के कहर से लोग रोज़ाना दम तोड़ रहे हैं घर, खेत, खलिहान सब बर्बाद हो रहे हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस बीच सैलाब की सबसे खौफनाक तस्वीर अमेरिका से आई है. जहां बारिश और बाढ़ की वजह से शहर डूब गई. गाड़ियां तैरने लगीं. सैकड़ों लोग बहने लगे. कुदरत के कहर के आगे इंसान किस कदर पस्त होने लगता है. बारिश का ब्रेक फेल हुआ तो पूरा का पूरा शहर सैलाब में समा गया.
 
सड़कों पर गाड़ियां खिलौने की तरह बहने लगीं. गाड़ियों के साथ इंसानों के भी पैर जमीन से उखड़ने लगे. लोग कार को पकड़कर जान बचाने की जद्दोजहद करने लगे. पानी का बहाव इतना तेज है कि ये कार कभी भी बह सकती है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इस कार में एक महिला बैठी है. महिला अपनी जान बचाने के लिए एक पल के लिए भी ब्रेक से पैर नहीं हटा रही है. गाड़ी से थोड़ी दूर पर चार लोग खड़े हैं . हिम्मत जुटाकर एक शख्स प्रचंड लहर में उतर जाता है, लेकिन जैसे ही ये कार की तरफ दो-चार कदम बढ़ाता है लहरें इसे बहा ले जाती हैं . इंडिया न्यूज के शो ‘बारिश का ब्रेक फेल’ में देखिए हिंदुस्तान से लेकर सात समंदर पार तक आसमान से तबाही की बारिश. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो
 
 

Tags

Advertisement