बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर गैंगरेप पर गृह मंत्रालय सख्त हो गया है. गृह मंत्रालय ने मामले में पुलिस की लापरवाही और कंट्रोल रुम में जिस तरह से लापरवाही बरती गई है उस पर अखिलेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
इससे पहले एक मां और बेटी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने पांच लोगों से पूछताछ की, जिसमें से पीड़ित परिवार ने तीन आरोपियों की पहचान कर ली है. इसके अलावा इस मामले में चार पुलिस कर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है. निलंबित किए गए अधिकारियों में बुलंद शहर के एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ और एसओ शामिल हैं.
इस मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले को निपटाने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद सूबे के मुख्य सचिव (गृह) देवाशीष पांडा और डीजीपी जावीद अहमद ने घटनास्थल का दौरा किया.