Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अंतिम चरण के टेस्ट में आज दिल्ली-मुंबई के बीच दौड़ेगी टैल्गो ट्रेन

अंतिम चरण के टेस्ट में आज दिल्ली-मुंबई के बीच दौड़ेगी टैल्गो ट्रेन

स्पेनिश ट्रेन टैल्गो को अतिंम चरण में सोमवार को दिल्ली से मुंबई के बीच में चलाया जाएगा. ये ट्रेन शाम 7 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से रवाना होगी. शुरुआती दौर में इसकी रफ्तार 130 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है.

Advertisement
  • August 1, 2016 5:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. स्पेनिश ट्रेन टैल्गो को अंतिम चरण में सोमवार को दिल्ली से मुंबई के बीच में चलाया जाएगा. ये ट्रेन शाम 7 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से रवाना होगी. शुरुआती दौर में इसकी रफ्तार 130 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है. बता दें कि इससे पहले टैल्गो ट्रेन को मथुरा से पलवल और बरेली से मुरादाबाद स्टेशनों के बीच टेस्ट किया गया था. भारत ने यह ट्रेन स्पेन से खरीदी है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
परीक्षण दल में शामिल एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने कहा कि ट्रेन में नौ डिब्बे हैं और इसके डिब्बे काफी हलके हैं. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह मोड़ पर भी रफ्तार कम किए बिना दौड़ सकती है. ट्रेन में 4500 एचपी का डीजल इंजन लगा हुआ है.
 
ट्रेन की खासियत
ट्रेन की सीटें विमान की तरह बनाई गई हैं. इसमें हर यात्री के लिए टेबल, रीडिंग लाइट, ऑडियो एंटरटेंमेंट करने जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध है. 
 
टैल्गो ट्रेन के हर कोच में नहाने की व्यवस्था और रेस्टोरेंट भी उपलब्ध है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
ट्रेन के कोच पूरी तरह से हाईस्पीड में चलने के लिय बनाए गए हैं. इनका वजन बहुत कम है, जिससे मुड़ते समय स्पीड को कम करना जरूरी नहीं है.
 
 

Tags

Advertisement