नई दिल्ली. रेल यात्रियों के 1 अगस्त यानी आज से अच्छे दिन की शुरूआत हो गई है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय रेलवे में आज से ‘रेडी टू इट’ योजना की शुरूआत हो रही है, जिसके तहत यात्रियों को मात्र 32 रुपए में खाना मिलेगा.
‘रेडी टू इट’ योजना के तहत यात्रियों को मात्र 32 रुपए में दाल-चावल, 40 रुपए में चावल-राजमा, 50 रुपए में चिकन-बिरयानी, 45 रुपये में मटर-पनीर, 40 रुपए में वेजिटेबल बिरयानी, 35 रुपए में लेमन राईस और 40 रुपए में उपमा दिया जाएगा.
इसकी बुकिंग यात्री 139 पर कॉल करके करा सकते हैं. खाने का ऑर्डर देते समय यात्रियों को पीएनआर, सीट नंबर सहित अन्य जानकारियां देनी होंगी. खाना इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से मुहैया कराया जाएगा.