देश के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट पार्ले जी की फैक्ट्री बंद हो गई है. बेहद कम कीमत पर आसानी से मिलने वाली इस बिस्कुट फैक्ट्री करीब 87 साल पुरानी है, मुंबई के विलेपार्ले स्थित फैक्ट्री को कंपनी ने बंद करने का फैसला लिया है.
Mumbai: Vile Parle factory, which also manufactured the iconic Parle-G biscuits, shuts down after 87 years pic.twitter.com/CQXICoV0I0
— ANI (@ANI_news) July 30, 2016