Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिलेरी क्लिंटन की जीत के लिए UP के इस गांव में हो रही है पूजा

हिलेरी क्लिंटन की जीत के लिए UP के इस गांव में हो रही है पूजा

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की जीत के लिए उत्तर प्रदेश का एक गांव दुआ मांग रहा है. हिलेरी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को टक्कर दे रही हैं.

Advertisement
  • July 30, 2016 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की जीत के लिए उत्तर प्रदेश का एक गांव दुआ मांग रहा है. हिलेरी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को टक्कर दे रही हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
लखनऊ के जबरौली गांव के लोगों को उम्मीद है कि हिलेरी ही अमेरिका की राष्ट्रपति बनेंगी. गांव वालों का हिलेरी से लगाव होने के कारण उनके पति हैं. लखनऊ के करीब 30 किमी दूर मोहनलालगंज इलाके के जबरौली गांव के लोग हिलेरी क्लिंटन की तस्वीरों को लेकर जीत के नारे लगा रहे हैं.
 
 
बिल क्लिंटन 2 साल पहले जब भारत दौरे पर आए थे, तब वो यूपी के इस छोटे से जबरौली गांव भी पहुंचे थे और यहां करीब ढाई घंटे का वक्त गुजारा था. तब उन्होंने इस गांव को गोद भी लिया था. यहां के लोगों का मानना है हिलेरी क्लिंटन अगर चुनाव जीत जाएंगी, तो उनके गांव का विकास होगा.
 
 
क्लिंटन के बाद गांव में थोड़ा-बहुत विकास का काम भी हुआ था. ऐसे में इस गांव के लोगों को उम्मीद है कि अगर हिलेरी क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतती हैं, तो वो इस गांव में जरूर आएंगी और गांव की तस्वीर बदल जाएगी.
 

Tags

Advertisement