नई दिल्ली. भारी बारिश के कारण इन दिनों असम में बाढ़ का कहर जारी है. राज्य में बाढ़ से अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज असम का जायजा लेने पहुंचे, उन्होंने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई जायजा लिया.
गृहमंत्री ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बाढ़ के हालात पर बैठक की. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के बाढ प्रभावित इलाकों के दौरा किया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कैंप का भी दौरा किया और लोगों से मुलाकात कर उनका हाल पूछा. इस दौरे में राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोनोवाल भी गृह मंत्री के साथ मौजूद रहे.
बता दें कि राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 27 तक पहुंच चुकी है. राज्य के 22 जिलों में 3300 से अधिक गांवों के करीब 19 लाख लोग बाढ से प्रभावित हो चुके हैं. असम में बाढ़ के कारण कई इलाकों को खाली कराया गया है. बाढ़ से अबतक इस इलाके में लगभग 19 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.