लखनऊ. गुजरात के ऊना का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि लखनऊ में गोकशी के आरोप में दो दलित युवकों को बुरी तरह से पीटने का मामला नया सामने आया है.
पूरा मामला लखनऊ के तकरोही के चंदन गांव की है, जहां मरी हुई गाय को लेकर जा रहे दो दलित कर्मचारियों को कुछ युवकों ने खूब पीटा है. इस घटना के बाद ठेकेदार ने सुरक्षा न मिलने की स्थिति में काम बंद करने की धमकी दी है.
दरअसल नगर निगम ने मरने वाले पशुओं को शहर से बाहर ले जाने के लिए एक एजेंसी को ठेका दिया है. ठेकेदार के मुताबिक मायावती कॉलोनी और सूर्यनगर कॉलोनी में एक-एक गायें मरी थीं, जिन्हें शहर से बाहर ले जाने का आदेश दिया गया था.
आदेश के मुताबिक दोनों कर्मचारी गाय के शव को लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में कुछ युवकों ने उनपर हमला किया और बुरी तरह से पीटा. यहां तक कर्मचारी बताने पर युवक नहीं माने और लगातार पीटते रहे