नई दिल्ली. दाल की कीमतों पर कल राहुल गांधी ने संसद में ‘अरहर मोदी’ का नारा लगाया था. आज कांग्रेस ने ढाई लाख करोड़ के दाल घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि अडानी-विल्मर कंपनी ने मोजाम्बिक से 55 रुपए की दाल मंगाई और उसे देश में 175 रुपए किलो बेच रहे हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि ये कंपनी अब आयात का एकाधिकार हासिल करना चाहती है और अडानी के बंदरगाह से आयात की गई दाल देश में लाना चाहती है. सुरजेवाला ने कहा कि 15 महीने का हिसाब लगाएं तो दाल घोटाला ढाई लाख करोड़ का बनता है.
दिल्ली-गुड़गांव के बीच भयंकर जाम से आज दोपहर बाद राहत मिली। धारा 144 भी हटा ली गई है. लेकिन जनता को जाम में फंसाकर अपनी राजनीति चमकाने वाले नेताओं ने हद ही कर दी. इंडिया न्यूज के खास शो में देखिए ‘2.5 लाख करोड़ का दाल घोटाला.’