Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई के हॉस्पिटल में जन्मा एक दिल, दो सिर, तीन हाथ वाला बच्चा

मुंबई के हॉस्पिटल में जन्मा एक दिल, दो सिर, तीन हाथ वाला बच्चा

मुंबई के हॉस्पिटल में दो सिर वाला बच्चा पैदा हुआ है. सायन हॉस्पिटल में बुधवार को एक महिला ने 4.5 किग्रा के सियामिस बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के दो सिर दो पैर और तीन हाथ और एक दिल है. डॉक्टरों ने बताया कि ऐसे एबनॉर्मल बच्चों का बचना मुश्किल होता है. फिलहाल डॉक्टर बच्चों को बचाने के लिए ऑपरेशन की तैयार कर रहे हैं.

Advertisement
  • July 29, 2016 5:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. मुंबई के हॉस्पिटल में दो सिर वाला बच्चा पैदा हुआ है. सायन हॉस्पिटल में बुधवार को एक महिला ने 4.5 किग्रा के सियामिस बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के दो सिर दो पैर और तीन हाथ और एक दिल है. डॉक्टरों ने बताया कि ऐसे एबनॉर्मल बच्चों का बचना मुश्किल होता है. फिलहाल डॉक्टर बच्चों को बचाने के लिए ऑपरेशन की तैयार कर रहे हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सायन हॉस्पिटल के बाल डॉक्टर (सर्जरी विभाग) के विभागाध्यक्ष डॉ. पारस कोठारी ने कहा, फिलहाल बच्चे की स्थिति नॉरमल है. उसे निगरानी में रखा जा रहा है. बच्चे का सिटी स्कैन किया गया है. अभी सभी विभाग के डॉक्टरों द्वारा बच्चे की जांच कराई जाएगी, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
डॉक्टरों के मुताबिक जब एक फर्टिलाइज्ड एग दो हिस्सों में बंटकर अलग-अलग हो जाता है, तो एक जैसे बच्चे (आइडेंटिकल ट्विन्स) या इस प्रकार का बच्चा पैदा होता है. फिलहाल डॉक्टर बच्चों को बचाने के लिए ऑपरेशन की तैयार कर रहे हैं. 

Tags

Advertisement