देहरादून. आधा हिंदुस्तान आफत के पानी में घिर चुका है. शहर-शहर में पानी के प्रचंड प्रहार से हाहाकार मचा है. लाखों लोग पानी की प्रचंड मार से पस्त हो रहे हैं. इस जल प्रचंड ने कितने घरों को बहा दिया है.
भारत के कई क्षेत्रों में बारिश की वजह से तबाही मची हुई है. गांव से लेकर शहर तक हर ओर पानी का सैलाब नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेहड़ में धारा नदी के तेज बहाव में एक बाइक सवार बह गया, जैसे-तैसे गांव के लोगों ने बाइक सवार को बचाया.
नदी किनारे लोग पहले ये उम्मीद करते हैं कि बाइक सवार पानी के तेज बहाव से निकलकर आ जाएगा. काफी देर तक लड़के की लहरों से जंग चलती है. बाद में इसे बचा लिया जाता है. हम लोगों को बार-बार आगाह करते हैं कि ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें . बाढ़ और बारिश के मौसम में ऐसी रास्तों से ना गुजरें जहां ज्यादा पानी भरा हो. खासकर वो रास्ते जिसके ऊपर से नदी-नालों का पानी गुजरता हो. इंडिया न्यूज के खास शो में देखिए पानी के सैलाब को पार करने के चक्कर में बहा बाइक सवार .