Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Whatsapp के मास्टरमाइंड ही इस ट्रिक को जानते होंगे

Whatsapp के मास्टरमाइंड ही इस ट्रिक को जानते होंगे

आज हम आपको वॉट्सऐप की वह ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे कोई मास्टरमाइंड ही जानता होगा. जी हां, अब आपका वॉट्सऐप नोटबुक बन गया है. अब आपको छोटी-छोटी बातों और महत्वपूर्ण लिंक को सेव करने के लिए अलग से नोटबुक ऐप रखने की जरूरत नहीं है. जी हां, अब आपको वॉट्सऐप पर खुद को मैसेज भेज सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ ट्रिक अपनाने होंगे.

Advertisement
  • July 28, 2016 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज हम आपको वॉट्सऐप की वह ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे कोई मास्टरमाइंड ही जानता होगा. जी हां, अब आपका वॉट्सऐप नोटबुक बन गया है. अब आपको छोटी-छोटी बातों और जरूरी लिंक को सेव करने के लिए अलग से नोटबुक ऐप रखने की जरूरत नहीं है. जी हां, अब आपको वॉट्सऐप पर खुद को मैसेज भेज सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ ट्रिक अपनाने होंगे.
 
ऐसे बनाए नोटबुक
1. सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करें
2. मीनू में जाएं (जहां से स्टेटस चेंज करते हैं)
3. नए ग्रुप को सेलेक्ट करें
4. अब ग्रुप का कुछ भी नाम रखें, उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें
5. ग्रुप में किसी करीबी दोस्त को एड करें
6. अब ग्रुप बनाने के लिए फिनिश पर क्लिक करें
7. अब ग्रुप से अपने दोस्त को रिमूव कर दें
8. अब आप खुद ही एडमिन बन गए और खुद ही मेंबर
9. अब आप जो भी मैसेज भेजेंगे वह आपको ही मिलेगा
 
ऐसे रखें अपने काम का लेखा-जोखा
अब आप पहले से ही ग्रुप के सर्वोसर्वा हैं. इसमें आप अपने काम का कुछ भी नोट बुक की तरह रख सकते हैं. आप वॉट्सऐप में लिंक को भी सेव कर सकते हैं. जैसे- मान लिजिए कि आपको कोई मैटर अच्छा लगा तो आप उस लिंक को कॉपी करके ग्रुप में मैसेज भेज दें. फिर आराम से बाद में पढ़ें. चूंकी आप अकेले ही ग्रुप में हैं इसलिए मैसेज केवल आपको ही डिलिवर होगा.

Tags

Advertisement