नई दिल्ली. डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पिछले 8 साल के कार्यकाल पर दिखाए गए वीडियो में दिखने वाले एकमात्र विदेशी नेता बन गए हैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
वीडियो में ओबामा के कार्यकाल को करीब दस मिनट में समेटा गया है जिसमें पीएम मोदी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो अमेरिका के बाहर के हैं और उन्हें इस वीडियो में दिखाया गया है. वीडियो में पेरिस जलवायु समझौते के संदर्भ में ओबामा और मोदी की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. ओबामा और मोदी ने इस साल जून में पेरिस समझौते को अनुमोदित करने की बात की थी.
इस वीडियो को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में ओबामा के भाषण से पहले दिखाया गया. अपने भाषण में ओबामा ने जलवायु समझौते की चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘इस साल जून में पेरिस में हुए जलवायु समझौते पर एक साथ 200 देशों ने हस्ताक्षर किया, ताकि हमारे बच्चे एक सुरक्षित दुनिया का आनंद ले सकें.’
अपने भाषण में ओबामा ने कहा, ‘अमेरिका को साहस, आशावाद, सभ्य और उदार के रूप में देखते हैं. हम अपने बच्चों का बिल भरने, बीमार माता-पिता की सेवा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं.’
वहीं ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा’ ‘अमेरिका पहले से ही ताकतवर है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारी ताकत, हमारी महानता डोनाल्ड पर निर्भर नहीं करती हैं.’