Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • करगिल का कर्ण: वॉर में बोफोर्स तोप की फायरिंग

करगिल का कर्ण: वॉर में बोफोर्स तोप की फायरिंग

महाभारत के कर्ण को कौन नहीं जानता वह एक एक ऐसा योद्धा था जिसकी तरकश से निकला तीर कभी खाली नहीं जाता था. कौरवों की ओर से लड़ते हुए भी आमने सामने की जंग में उसे शिकस्त देने की कूव्वत किसी में नहीं थी लेकिन आज हम आपको करगिल के कर्ण की कहानी सुनाने जा रहे हैं.

Advertisement
  • July 26, 2016 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. महाभारत के कर्ण को कौन नहीं जानता वह एक एक ऐसा योद्धा था जिसकी तरकश से निकला तीर कभी खाली नहीं जाता था. कौरवों की ओर से लड़ते हुए भी आमने सामने की जंग में उसे शिकस्त देने की कूव्वत किसी में नहीं थी लेकिन आज हम आपको करगिल के कर्ण की कहानी सुनाने जा रहे हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हिम्मत और ताकत के मामले में इस कर्ण का कोई जवाब नहीं. जब ये दुश्मन पर निशाना साधता है तो छिपने की जगह नहीं मिलती और जब ये टार्गेट पर वार करता है तो बचने का कोई सूरत नहीं रहती. इसका वार कभी खाली नहीं जाता. इसका निशाना कभी चूकता नहीं है. इसकी ताकत बेमिसाल है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
जंग के मैदान में ये योद्धा धड़ाधड़ दुश्मनों का ऐसे सफाया करता है कि शत्रु खेमे में हाहाकार मच जाता है. ये वो महायोद्धा है जिसने करगिल की लड़ाई में कर्ण बनकर मैदान में ऐसा डटा कि पाकिस्तानियों के होश उड़ गए और जब उन्होंने इसके कहर से बचकर भागने कोशिश की तो उनके परखच्चे उड़ गए. इंडिया न्यूज के शो ‘करगिल का कर्ण’ में देखिए वॉर में बोफोर्स तोप की फायरिंग कैसे होती है.
 
वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो
 

Tags

Advertisement