छत्तीसगढ़. कोरबा के सरकारी विभाग में ब्राह्मण अधिकारी ने एक आदिवासी महिला के साथ अभद्रता की है. अधिकारी ने महिला को कहा है कि कुत्ते-बिल्ली जैसे बच्चे क्यों पैदा करती हो जिसकी वजह से महिला को गहरा दुख पहुंचा है.
महिला ने इसकी शिकायत जनदर्शन में प्रभारी कलेक्टर को की. उसने अपने लैटर में लिखा कि जब वह अफसर के पास अपनी परेशानी लेकर गई तो उसने यह कहा कुत्ते-बिल्ली जैसे बच्चे क्यों पैदा करती हो?
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का पति लापता है और उसके दो बच्चे हैं. बच्चों की पढ़ाई और बेहतर परविश के लिए महिला ने कलेक्टर जनदर्शन में अपिल की और उसकी यह अपील आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के पास पहुंची.
काफी दिन तक कोई कार्यवाही न होने पर महिला ने विभाग में फिर अपनी अर्जी दोहराई लेकिन इस बार उसे अफसर की खरी-खोटी सुनने को मिली. महिला ने अपनी शिकायत लिखित में कलेक्टर को दी है और उसके बाद मीडिया के सामने रोते हुए पूरी कहानी सुनाई.
विवाद मीडिया में पहुंचने के बाद अफसर दुबे का कहना है कि उसने महिला के साथ को अभद्रता नहीं की है. अफसर का यह भी कहना है कि हॉस्टल में सीटें भर चुकी है इसलिए महिला की मदद नहीं हो पा रही है. इस बीच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.