करगिल की विजय गाथा: कुछ मिनटों में मिट जाता पाकिस्तान !

कारगिल युद्ध भारत-पाकिस्तान के बीच 30 दिन चले मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के करगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है. इस युद्ध में पाकिस्तान को भारत के वार से बचना नामुमकिन था

Advertisement
करगिल की विजय गाथा: कुछ मिनटों में मिट जाता पाकिस्तान !

Admin

  • July 26, 2016 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. कारगिल युद्ध भारत-पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999, 30 दिन चले कश्मीर के करगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है. इस युद्ध में पाकिस्तान को भारत के वार से बचना नामुमकिन था. इसकी तबाही और बरबादी तय हो चुकी थी. ये पाकिस्तान पर होने वाला हमला में से सबसे खतरनाक था.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

बता दें कि करगिल युद्ध के दौरान भारत ने समुद्र तल से 17,400 फीट से ज्यादा की उंचाई पर स्थित पाकिस्तानी चौकी को लेजर नियंत्रित थे और भारत के जवान ने हार नहीं मानी और अपने जोश का प्रमाण दिया और करगिल को अपने नियंत्रण कर लिया.

Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

इन जवानों ने 1999 में जम्मू-कश्मीर के करगिल में बड़े पैमाने पर घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए अपने जान की बाजी लगा दी थी. करगिल युद्ध के दौरान भारत के जवानों ने कैसे करगिल पर अपना कब्जा कर पाकिस्तान को धूल चटाया बताएंगे इंडिया न्यूज के शो ‘करगिल की विजयगाथा’ में. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement