नई दिल्ली. मॉनसून सत्र के दौरान मंगलवार को राज्यसभा में फेयरनेस क्रीम पर जमकर बहस हुई. साथ ही ऐसी क्रीमों के विज्ञापनों पर रोक लगाने की मांग भी की गई.
शून्य काल के दौरान कांग्रेस नेता विप्लव ठाकुर ने फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए कहा, ‘फेयर एंड लवली और पॉन्डस जैसे क्रीम के विज्ञापनों पर रोक लगानी चाहिए. ऐसे विज्ञापन महिलाओं को भ्रमित करते हैं. इससे महिलाओं में हीन भावना आती है.’
उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्रीम का दावा महिलाओं को चंद दिनों में गोरा करने का होता है, लेकिन रिजल्ट हमेशा जीरो ही होता है. इसलिए ऐसे विज्ञापनों पर तुरंत बंद करना चाहिए.