मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक ऑटो और बस की भीषण टक्कर हुई है जिसमें 3 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई है. घटना अहियापुर की है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड पर एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रोड को जाम कर दिया है.
वहीं इस हादसे के बाद बिहार सरकार ने मृतको के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है.