नई दिल्ली. दिल्ली जल बोर्ड में हुए 400 करोड़ के टैंकर घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से पूछताछ कर सकती है. यह घोटाला 2013 में हुआ था.
इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने अपनी जांच रिपोर्ट उपराज्यपाल नजीब जंग को सौंपते हुए एसीबी जांच कराने की मांग की थी. इस संबंध में एसीबी को दो शिकायतें मिली थी जिसमें केजरीवाल और शीला दोनों का नाम था, जिसके बाद एसीबी चीफ मुकेश मीणा ने कहा था दोनों नेताओं से इस मामले में पूछताछ होगी.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 49 दिन की सरकार में शीला दीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था और शीला दीक्षित की सरकार पर 400 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था.