देश की राजधानी दिल्ली में आज लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ऑटो टैक्सी यूनियन ने ऐप आधारित कैब सेवाओं के खिलाफ हमला बोलते हुए विरोध में मंगलवार से अनिश्चतकालिन हड़ताल पर जाने की धमकी दी है.
Delhi: Auto-rickshaws in the National capital go on strike from today against app-based taxi services. pic.twitter.com/ob6PD3Y7sj
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016