Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मौसम विभाग का उत्तराखंड में अलर्ट, अगले 72 घंटे होगी भारी बारिश

मौसम विभाग का उत्तराखंड में अलर्ट, अगले 72 घंटे होगी भारी बारिश

देवभूमि उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले 72 घंटे तक उत्तराखंड मे भारी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि लगातार बारिश के कारण यहां नदियां पूरे उफान पर हैं, जिसके कारण यहां पहुंचे सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
  • July 25, 2016 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून. देवभूमि उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले 72 घंटे तक उत्तराखंड मे भारी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि लगातार बारिश के कारण यहां नदियां पूरे उफान पर हैं, जिसके कारण यहां पहुंचे सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 
 
इन जगह पर जारी अलर्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम विभाग ने मौसम के मिजाज को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, पौढी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर को भारी बारिश के लिए खासतौर पर अलर्ट जारी किया है.
 
पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरा नदी में
वहीं उत्तराखंड उत्तकाशी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पहाड़ का बड़ा हिस्सा भागीरथी नदी में जा गिरा. हालांकि हादसे में किसी के भी हताहत की खबर नहीं है. लेकिन यहीं हालात रहे तो यहां हालात और भी बिगड़ सकते हैं.

Tags

Advertisement