रायपुर. रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल में सुविधाजनक यात्रा के तमाम दावे करते हैं, लेकिन कहीं ना कहीं उन दावों का सच सामने आ ही जाता है. रायपुर में तीन विधायकों को कोटे के तहत भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पाया है. इन विधायकों को कंफर्म टिकट ना मिल पाने के कारण ट्रेन के फर्श पर सो कर यात्रा करनी पड़ी.
बृहस्पति सिंह, प्रीतम राम और पारसनाथ तीनो विधायकों को अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस में शुक्रवार को फर्श पर लेटकर सफर करना पड़ा. दरअसल तीनों विधायकों ने सरगुजा विकास प्राधिकरण की एक मीटिंग शामिल होने सरगुजा जिले से रायपुर आ रहे थे. इसके लिए उनलोगों ने एसी डिब्बे की टिकट बुक करायी थी. टिकट कंफर्म ना होने के कारण उन्होंने विधायक कोटे से टिकट कंफर्म करने के लिए आवेदन किया, लेकिन जब वे ट्रेन के में चढ़े तो पता चला की उनका टिकट कंफर्म नहीं हुआ है. उन्होंने इसकी टीटीई और कोच अटेंडेंट से शिकायत भी की.
विधायक बृहस्पति सिंह ने बताया कि उन्होंने रेलवे अधिकारियों से सफर के लिए बैठने की जगह मांगी पर रेलवे ने सीट मुहैया नहीं करायी. वहीं थोड़ा जोर देने पर फर्श पर सोने के लिए कंबल दी गई. विधायकों के मुताबिक रेलवे के इस रवैये की शिकायत ऊपर तक की गई है. उधर रेलवे के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच करवाई जाएगी. विधायकों ने रेलवे पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया है.