पटना. बिहार सरकार राज्य के हर जिले में एक मॉडल मदरसा बनाएगी. जबकि सीमांचल के इलाके में पांच मॉडल मदरसे बनाये जाएंगे. ये जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने मदरसा, संस्कृत शिक्षा बोर्ड और ए एन सिन्हा इन्स्टीच्यूट की समीक्षा बैठक के दौरान लिया. शिक्षा मंत्री ने राज्य के 2800 मदरसों में से 1128 में साइंस और गणित की पढ़ाई एक महीने में शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उन्होंने मदरसों को कम्प्यूटराइज करने भी निर्देश दिया.
संस्कृत शिक्षा बोर्ड की समीक्षा करते हुए शिक्षा मंत्री ने महिषि स्थित संस्कृत स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का फैसला लिया. बैठक के दौरान मंत्री ने पाया कि कई संस्कृत स्कूलों में जितने छात्र हैं उतने ही शिक्षक भी. ऐसे में मंत्री ने ऐसे स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने नहीं तो उन्हें बंद करने की चेतावनी दी.
मंत्री ने पटना के एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट की भी समीक्षा की जिसमें रजिस्ट्रार और एडमिनिस्ट्रेटर की बहाली करने का भी निर्देश उन्हें दिया. मंत्री खुद इंस्टीच्यूट के अध्यक्ष भी हैं. मंत्री ने रिसर्च कार्य में भी गति लाने का निर्देश दिया