ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में तीन साल का एक बच्चा खेलते समय बोरवेल में गिर गया. बोरवेल की गहराई 200 फीट बताई जा रही है, बच्चा अभी 30 से 25 फीट की गहराई में अटका है. बच्चे को बचाने के लिए बीएसएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं.
बच्चे के पास सांप
बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल के आसपास गड्ढा खोदा गया है. उस पर नजर रखने के लिए बोरवेल में कैमरा डाला गया है. कैमरे में बच्चे के पास काले रंग का एक सांप भी दिखाई दे रहा है.
सांप के दिखाई देने के बाद बचाव कार्य थोड़ी ज्यादा सतर्कता के साथ किया जा रहा है. क्योंकि अब यह भी ध्यान रखना है कि कोई भी हरकत से सांप बच्चे को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाए.
बच्चे के लिए गड्ढे में लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन को लगभग 17 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है.