शिमला. अंधविश्वासों की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको ऐसी ही एक और कहानी सुनाएंगे जिसपर यकीन करना शायद आपके लिए मुश्किल ही होगा.
दरअसल हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सिमस गांव में एक देवी जी का मंदिर है, जिसके बारे में लोगों की मान्यता है कि उस मंदिर के फर्श पर सोने मात्र से निःसंतान महिलाओं को संतान की प्राप्ति हो जाती है. इस मंदिर के बारे में लोगों की इतनी आस्था है कि नवरात्री के दिनों में यहां पंजाब, हरियाणास सहित कई राज्यों से हजारों निःसंतान महिलाएं यहां आती हैं.
कहा जाता है कि मंदिर के फर्श पर रात में सोते वक्त देवी सपने में आती हैं और पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद देती हैं. माना जाता है कि जिस महिला को सपने में देवी कोई फल दे देती हैं तो उसे संतान प्राप्त हो जाता है. यहां नवरात्री में एक उत्सव मनाया जाता है, जिसे स्थानीय लोग सलिन्दरा कहते हैं जिसका अर्थ स्वप्न होता है.