भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने राज्य की विधानसभा में लिखित जवाब देकर कहा है कि किसानों की आत्महत्या के पीछे भूत-प्रेत और बुरी आत्माएं हैं. आप हंसिए, आप माथा पीटिए, लेकिन राज्य में बीजेपी सरकार के मंत्री के मुताबिक किसानों की सुसाइड का सच यही है.
भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल को लिखित रूप में जानकारी दी है कि किसान अपनी आर्थिक स्थिति के कारण सुसाइड नहीं करते हैं. कांग्रेस विधायक ने सरकार से पूछा था कि जनवरी, 2014 से 30 जून, 2016 तक राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में कितने किसानों ने आत्महत्या की है.
इस पर भूपेंद्र सिंह ने पटेल को लिखित जबाव में कहा कि इन तीन सालों में सीहोर जिले में 418 किसानों ने सुसाइड की है जिसमें कुछ की मौत भूतों की वजह से हुई है. शैलेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि सरकार ने 117 किसानों की मौत का कारण नहीं बताया.
सरकार के इस तरह के जवाब से सन्न कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह से अंधविश्वास में डूबी हुई है जो किसानों की मौत के लिए भूत-प्रेत और काला जादू जैसी बातें कर रही हैं. पटेल के आरोप पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सफाई दी कि उन्होंने सदन को वही बताया है जो सुसाइड करने वाले किसान के परिवारों ने जांच दल को बताया.