इस शख्स ने मुर्गी के अंडे में डाला स्पर्म, रिजल्ट निकला भयानक
इस शख्स ने मुर्गी के अंडे में डाला स्पर्म, रिजल्ट निकला भयानक
जरा सोचिए कि यदि मूर्गी के अंडे में इंसान का स्पर्म डाल दिया जाए तो क्या होगा. यू-ट्यूब पर ऐसा ही एक वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा है. अबतक इसे करीब 92 लाख लोगों ने देखा है.
July 21, 2016 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जरा सोचिए कि यदि मूर्गी के अंडे में इंसान का स्पर्म डाल दिया जाए तो क्या होगा. यू-ट्यूब पर ऐसा ही एक वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा है. अबतक इसे करीब 92 लाख लोगों ने देखा है.
वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि वह शख्स अंडे में एक छोटा सा छेद करता है और उसके बाद सीरींज से अपना स्पर्म अंडे में डालता है. उसके बाद प्लास्टिक के डब्बे में बंक करके 10 दिनों के लिए ऊन की टोपी में रखकर एकांत जगह में रखता है.