अब नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, 3 दिन में बन जाएगा PAN कार्ड

पैन कार्ड बनवाने वाले आम नागरिकों के लिए खुश खबर है कि यदि वह पैन कार्ड बनवाते हैं तो अब मात्र 72 घंटों में पैन कार्ड बन जाएगा, जबकि कारोबारियों को यह एक दिन में मिल जाएगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों को कर के दायरे में लाने के उद्देश्य से सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने यह कदम उठाया है. कम समय लगने से पैन कार्ड बनाना आसान हो जाएगा.

Advertisement
अब नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, 3 दिन में बन जाएगा PAN कार्ड

Admin

  • July 21, 2016 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पैन कार्ड बनवाने वाले आम नागरिकों के लिए खुश खबर है कि यदि वह पैन कार्ड बनवाते हैं तो अब मात्र 72 घंटों में पैन कार्ड बन जाएगा, जबकि कारोबारियों को यह एक दिन में मिल जाएगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों को कर के दायरे में लाने के उद्देश्य से सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने यह कदम उठाया है. कम समय लगने से पैन कार्ड बनाना आसान हो जाएगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस बारे में सीबीडीटी के चेयरमैन अतुलेश जिंदल ने बताया कि कारोबारियों को अब एक दिन में टैन नंबर लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. कारोबारी अब डिजिटल सिग्‍नेचर के जरिए टैन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आम लोगों का पैन कार्ड आधार नंबर के जरिए तुरंत वेरिफाई कर लिया जाएगा, जिसके बाद आम लोगों को यह सिर्फ 3 से 4 दिन के भीतर मिल जाएगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
उल्लेखनीय है कि अभी पैन कार्ड बनवाने में 15 से 20 दिन का समय लगता है. अब एनएसडीएल और यूटीआईएसएल की वेबसाइट पर पैन नंबर के लिए आवेदन देने पर उसे आधार नंबर के जरिए वेरिफाई किया जा सकेगा. ऐसा करने से समय की बचत होगी और आवेदकों को उनका पैन नंबर जल्द से जल्द मिल सकेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार देश के कई लोगों ने एक से अधिक पैन कार्ड बनवा रखे हैं. एक अभियान के तहत पूरे देश में 11 लाख पैन कार्ड रद्द किये जा चुके हैं.

Tags

Advertisement