Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड: गुरु जी तो घंटाल हैं !

ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड: गुरु जी तो घंटाल हैं !

हर मां-बाप की ख्वाइश होती है कि उनका बेटा पढ़ लिखकर अफसर बने. खूब नाम कमाए, लेकिन यहां तो गुरु ही घंटाल हैं. ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड के दौरान हमने बिहार के सरकारी स्कूलों का पोस्टमॉर्टम किया.

Advertisement
  • July 19, 2016 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हर मां-बाप की ख्वाइश  होती है कि उनका बेटा पढ़ लिखकर अफसर बने. खूब नाम कमाए, लेकिन यहां तो गुरु जी ही घंटाल हैं. ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड के दौरान हमने बिहार के सरकारी स्कूलों का पोस्टमॉर्टम किया. ताकि शिक्षकों के ज्ञान का लेवल नापा जा सके.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस दौरान शिक्षक से कुछ बेसिक सवाल किए गएं लेकिन चौकाने वाली बात यह थी कि उन्होंने हमारे बेसिक सवालों का जो जवाब दिया, उसे सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी. साथ ही सोचने के लिए भी आप मजबूर हो जाएंगे. ये है बिहार के छपरा जिले के गुरुजी की फौज. वही छपरा जिसे जयप्रकाश नारायण, भिखारी ठाकुर और महेंद्र मिश्र जैसे महापुरुषों के नाम से जाना जाता है. उसी धरती की ऐसी तस्वीर ?
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
सवाल थे हाथी और मगरमच्छ को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ? देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का क्या नाम है ? ऐसे सवालों का जवाब देने में इन्हें दिन में तारे नज़र आने लगे और गुरु जी के जवाब क्या था देखिए इंडिया न्यूज के शो ‘ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड पार्ट-2’ में 
 

Tags

Advertisement