नई दिल्ली. किसानों के हितों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान चैनल लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर देश को आगे ले जाना है, तो गांवों को आगे लाना होगा और अगर गांव को आगे ले जाना है , तो किसानों को आगे लाना होगा. इस […]
नई दिल्ली. किसानों के हितों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान चैनल लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर देश को आगे ले जाना है, तो गांवों को आगे लाना होगा और अगर गांव को आगे ले जाना है , तो किसानों को आगे लाना होगा. इस चैनल के लांचिंग पर कई लोगों को लग रहा होगा कि इतने चैनल तो हैं ही फिर इस चैनल का क्या फायदा. लेकिन सच्चाई यह है कि चैनल का फायदा है. आज हमारे देश में कई स्पोर्ट्स चैनल हैं, जिसके कारण युवाओं की रुचि विभिन्न खेलों में बढ़ रही है. वे अब खेल को कैरियर के रूप में अपनाने लगे हैं. स्पोर्ट्स चैनल का बड़ा फायदा मिला है, क्योंकि यह एक बड़ी अर्थव्यवस्था को जन्म दे चुका है.’
मोदी ने कहा,’24 घंटे के किसान चैनल होने से लोगों को फायदा होगा.किसानों तक खेती की नई-नई जानकारियां पहुंचेंगी.नई तकनीक खेत-खलिहान तक पहुंचेगी तो हालात जरूर बदलेंगे.अगर हम खेती में बदलाव नहीं लाएंगे तो पीछे रह जाएंगे. खेती को लेकर मानसिकता बदलने की जरूरत है.पढ़े-लिखे लोग खेती से जुड़ें, इसके लिए माहौल बनाना होगा. बदलाव के लिए दुनिया के बदलते हालात पर किसानों को भी नजर रखनी होगी.’
इस चैनल में 24 घंटे किसान और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. मौसम के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में भी कुछ कार्यक्रमों को पेश करने की कोशिश की जाएगी.