मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमिन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद पुलिस ने हैदराबाद में पकड़े गए पांच संदिग्ध युवकों को कानूनी मदद देने वाले बयान पर कार्रवाई की है
Hyd police registers case agnst Asaduddin Owaisi under Sec 124 A IPC over stmnt offering legal aid to terror suspects arrested by NIA in Hyd
— ANI (@ANI_news) July 15, 2016