जूनागढ़. जब हम चिड़ियाघर में एक शेर को भी देख लेते हैं तो दिल सहम जाता है, वहीं एक की बजाय एकसाथ कई शेर हमें सड़क पर घूमते दिख जाए तो क्या हाल होगा? ऐसा ही एक खौफनाक नजारा गुजरात के जूनागढ़ में देखा गया है. दरअसल, जूनागढ़ के रिहायशी इलाके में सड़क पर एक साथ कई शेर घूमते हुए दिखाई दिए हैं. जिसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो गया है. शेरों का यह वीडियो सामने आने के बाद से इलाके के लोगों में डर बन चुका है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरों के झुंड में उनके 2 बच्चे भी शामिल हैं. 8 शेरों का ये झुंड सड़कों पर टहल रहा है.
क्या है मामला ?
रिपोर्ट्स के अनुसार यह गांव अहमदाबाद से 300 किमी दूर जूनागढ़ के पास है और गिर नेशनल पार्क से सटा हुआ है. मंगलवार की रात 8 शेर आराम से गांव में घूमते दिखे. ये आराम से फोर लेन सड़क पर घूम रहे थे. उस वक्त किसी शख्स ने इनका वीडियो बना लिया. धीरे-धीरे यह वॉट्सऐप पर भी शेयर होने लगा.
इससे पहले भी हो चुके हैं हादसे
हादसे के बाद से लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में गुजरात के अमरेली जिले में एक शख्स पर तीन शेरों ने हमला कर दिया था. शेरों ने उस वक्त हमला किया जब वो एक आदमी अपनी बकरी चराने गिर के पास गया था. इससे पहले भी मार्च में शेरों ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी. ऐसे में 8 शेरों के इस तरह सड़क पर घूमने से लोगों में खौफ का होना लाजिमी है