गाजीपुर. उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव की सभा के दौरान एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक शिवपाल से मिलना चाहता था. 70 फीसदी तक जल चुके युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
नंदगंज के सिहोरी गांव के निवासी 25 वर्षीय सत्येंद्र पुलिस के शोषण के खिलाफ शिवपाल यादव से शिकायत करना चाहता था. युवक का आरोप है कि दो महिने पहले प्रधान और कोटेदार की मिलीभगत से उसके खिलाफ नंदगंज थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हो गया था. इस मामले को लेकर उसे पुलिस लगातार परेशान कर रही है. इस मामले में न्याय के लिए वह एसपी से भी कई बार मिल चुका था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
जब उसे यह जानकारी हुई कि सैदपुर में शिवपाल की सभा होने वाली है तो ज्ञापन तैयार करके मिलने पहुंच गया. सभा में जब वह शिवपाल के करीब पहुंचना चाहा तो पुलिस वालों ने रोक दिया. इससे नाराज होकर उसने पहले से अपने पास रखे किरोसिन तेल को छिड़कर आग लगा ली. पुलिस ने आनन-फानन आग बुझाई और एम्बुलेंस में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया.