लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिन चार लोगों को उपाध्यक्ष बनाया है, उनमें विवादित नेता इमरान मसूद का नाम भी शामिल है. जिसके बाद से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. बीजेपी ने मसूद को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने की कड़ी निंदा भी की है. बता दें कि मसूद वही नेता हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बोटी-बोटी करने वाला विवादत बयान दिया था.
संबित पात्रा का ट्वीट
वहीं दूसरी ओर मामले में बीजेपी के संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘बोटी-बोटी की बात कहने वाले उत्तर प्रदेश के इमरान मसूद को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का उपाध्यक्ष बनाया जाना कांग्रेस की सोच को दर्शाता है.’
इमरान का बयान?
रिपोर्ट्स के अनुसार लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मसूद एक सभा में मोदी को जान से मारने की धमकी देते हुए दिखाई दिए थे. वह कह रहे थे- ‘मोदी यूपी को गुजरात न समझें. गुजरात में सिर्फ 4 फीसदी मुसलमान हैं, जबकि यहां (सहारनपुर) में 42 फीसदी है. यदि मोदी ने यूपी को गुजरात बनाने की कोशिश की, तो यहां के मुसलमान मोदी को कड़ा सबक सिखाएंगे और उनकी बोटी-बोटी काट देंगे.’
भाषण के लिए गए थे जेल
इसके अलावा मार्च 2014 में इस भड़काऊ भाषण देने के लिए उनको जेल भी भेजा गया था. इमरान मसूद ने पिछला लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे.