बारां. बारिश ना हो तो सूखा. बारिश हो तो सुकून, लेकिन बारिश हद से ज्यादा हो तो तबाही की तस्वीर लेकर आता है. कुछ दिनों पहले तक जो राज्य सूखे की मार झेल रहे थे. वहीं आज बारिश और बाढ़ से त्राहि त्राहि मची है. पानी के सैलाब ने लोगों की जिंदगी को बेहाल कर दिया. जिधर नजर दौड़ाएं, उधर सैलाब नजर आ रहा है.
राजस्थान के बारां में पानी में फंसे लोगों की हर संभव मदद की जा रही है. रेस्क्यू की टीम पूरे जी-जान से लोगों को इस समस्या से बाहर निकालने में लगी है. वहीं मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान के आसपास ठहर गया है और धीरे-धीरे पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से लोगों को राहत मिली.
वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर में 5 गाय पानी के तेज बहाव में बह गईं. बहाव इतना तेज था गायें खुद को बचाने में नाकाम रहीं. इंडिया न्यूज के खास शो सैलाब में देखिए देश के कौन से इलाके में बारिश ने अपना कहर बरपाया है.