भोपाल. आयकर विभाग ने आज इंदौर-भोपाल और मुंबई में करीब 35 ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही शुरु की है. मध्यप्रदेश न्यूट्रीशन फूड और श्री कृष्ण देवकान लिमिटेड की करीब एक दर्जन सहयोगी कंपनियों के 35 ठिकानों पर छापे की कार्यवाही चल रही है. इनमें भोपाल में 5 और मुंबई में 4 ठिकानों के अलावा बाकी ठिकाने इंदौर के हैं. करीब 60 अधिकारी 100 पुलिसकर्मियों की मदद से कार्रवाई को अंदाम दिया जा रहा है.
आयकर की एक टीम द्वारा जनरल मैनेजर एमपी एग्रो कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर रविंद्र चतुर्वेदी और वीआर धवल के शाहपुरा और कोलार रोड स्थित आवास पर सुबह 6 बजे से कार्यवाही शुरू की गई. इनकी तीन ज्वाइंट वेंचर की कंपनियों पर भी छापे मारे गए. जिनमें से दो मंडदीप में है और एक इंदौर में.
कार्यवाही के दौरान संपत्ति और अनियमितता की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो सकी है. लेकिन इसे एक बहुत बड़ी कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि इससे किसी बड़े वित्तीय घोटाले का खुलासा हो सकता है.