नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक पाठ्यक्रमों में कटऑफ के आधार पर दाखिले की प्रकिया शुरू हो चुकी है. कटऑफ की तीसरी लिस्ट आज जारी होगी. इससे पहले 2 लिस्ट जारी हो चुकी है. वहीं जिन पाठ्यक्रमों में इंट्रेंस के आधार पर नामांकन हो रहे हैं, उनके लिए एडमिशन पोर्टल एक बार फिर से ओपन होगा.
आज जारी हुई लिस्ट के आधार पर दाखिला सोमवार से होगा. छात्र http://du.ac.in/du/ पर लॉग इन कर छात्र-छात्राएं पूरी कट-ऑफ लिस्ट देख सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले जारी हुई दूसरी लिस्ट के बाद नॉर्थ कैंपस स्थित केमएसी में कुल 1385 सीटों में से 690 सीटें ही भरी हैं और अभी भी 695 सीटें खाली हैं. ऐसे में तीसरी लिस्ट में यहां दाखिले का भरपूर मौका मिल सकता है.