मेरठ: अतिक्रमण हटाने के दौरान हादसा, 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अवैध रूप से बनाई गई गए बिल्डिंग को गिराते समय बड़ा हादसा हो गया है. बिल्डिंग के मलबे के नीचे दबकर चार लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

Advertisement
मेरठ: अतिक्रमण हटाने के दौरान हादसा, 4 की मौत

Admin

  • July 9, 2016 6:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में अवैध रूप से बनाई गई गए बिल्डिंग को गिराते समय बड़ा हादसा हो गया है. बिल्डिंग के मलबे के नीचे दबकर चार लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. घटना मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र की है. जहां अवैध रूप से बनी तीन मंजिला इमारत को गिराया जा रहा था. बिल्डिंग का पिलर टूटते ही पूरा मलबा बगल में बनी दुकानों पर जा गिरा. मलबे में दबकर एक दुकान मालिक समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. बिल्डिंग को कैंटोनमेंट बोर्ड ने गिराया है. हादसे के बाद कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारी मौके से भाग गए.
 
रेस्क्यू के लिए नेशनल डिसास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम पहुंची है. डीएम भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं. मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है. बिल्डिंग को गिराने से पहले यह ठीक तरह से नहीं देखा गया था कि कोई अंदर है तो नहीं. खबरों कि माने तो लोग बिल्डिंग से सामान निकाल ही रहे थे कि अतिक्रमण को ढहा दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है.

Tags

Advertisement