कासरगोड़. केरल में 15 मुसलमान लड़कों के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़के करीब एक महीने से गायब है जो कि नौकरी की तलाश की बोल कर घर से निकले हैं.
ऐसे में मामला तूल पकड़ता जा रहा है और स्थानीय नेताओं ने गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि 6 जून से गायब लड़के सीरिया में ISIS में शामिल हुए हैं.
जो कि 11 कासरगोड़ के है जबिक 4 पलक्कड़ के हैं. लड़कों के परिजनों ने अभी तक पुलिस में इस बाबत कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. सभी लड़के पढ़े-लिखे हैं और एक-दूसरे को जानते हैं. इनमें डॉक्टर और इंजीनियर भी शामिल हैं.
इस बीच स्थानीय नेताओं का कहना के लड़के अचानक से बहुत धार्मिक हो गए जिनकी उम्र करीब 20 से 25 साल है. स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है.