Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जंगल की सबसे बड़ी इमोशनल स्टोरी जो झकझोर कर रख देगी

जंगल की सबसे बड़ी इमोशनल स्टोरी जो झकझोर कर रख देगी

मां के होने और ना होने का दर्द एक इंसान तो जानता है भले वो इस फर्क को जानने के बाद भी और कई बार जानवर जैसा बर्ताव करता है. लेकिन एक जानवर के इंसान जैसे होने की तस्वीर सामने आई. एक बेजुबान के दिल में अपनी मां के लिए कितना दर्द होता है, उसकी जीती जागती तस्वीरे वायरल हो गई है.

Advertisement
  • July 7, 2016 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मां के होने और ना होने का दर्द एक इंसान तो जानता है भले वो इस फर्क को जानने के बाद भी और कई बार जानवर जैसा बर्ताव करता है. लेकिन एक जानवर के इंसान जैसे होने की तस्वीर सामने आई. एक बेजुबान के दिल में अपनी मां के लिए कितना दर्द होता है, उसकी जीती जागती तस्वीरे वायरल हो गई है. 
 
हाथी के बच्चे की उम्र दो साल है लेकिन अपनी मां के लिए इस नन्हे हाथी ने अपनी जिद से ना सिर्फ पूरे जंगल को हिला दिया. बल्कि इंसानों को भी बहुत कुछ सीखा गया. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए ये जंगल की सबसे बड़ी इमोशनल स्टोरी है.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा मामला

Tags

Advertisement